Distribute of study material

श्रीमद रामचंद्रा अरहत टच एंड प्राणिक हीलर्स ग्रुप के सदस्या श्रीमती उषा मोदी जी, श्रीमती सीमा सेठिया जी एवं श्रीमती लोशिका माथुर जी ने मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गजसिंहपुरा में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया । इस दौरान विद्यालय के लगभग 140 विद्यार्थियों को कॉपिया, रजिस्टर,पेंस, पेन्सिल्स, कलर आदि का वितरण किया । श्रीमती सीमा सेठिया जी ने श्रीमद रामचंद्रा अरहत टच एंड प्राणिक हीलर्स ग्रुप के बारें में रोचक जानकारियां बताई जबकि श्रीमती उषा मोदी जी एवं श्रीमती लोशिका माथुर जी ने बच्चों को ध्यान से पढने लिखने के लिए कहा । प्रधानाचार्या श्रीमती उषा आर्य जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती उषा आर्य जी, निम्बी एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष हरबक्स उमरिया जी, मानव सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक कौशल किशोर वर्मा, अद्यापिका श्रीमती प्रेमलता वर्मा, श्रीमती अनीता जी एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*

*